Monday 19th of May 2025
![]() |
![]() |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
इस माह अचानक धन प्राप्ति के योग हैं। इसका अर्थ यह नहीं कि आपका भाग्योदय हो चुका है। ऐसा अपके परिश्रम और सूझबूझ की वजह से होगा। करिअर या कारोबार में तरक्की की भी संभावना माह के मध्य तक हो सकती है। निजी व्यवसाय हो या फिर नौकरी, इनमें सकारात्मक बदलाव का लाभ तभी मिल पाएगा जब आप मलूमंत्र के तौर पर एकाग्रता को आपनाएंगे। परिवार के सदस्यों पर आपकी तार्किकता का प्रभाव पड़ेगा। नए लोगों से संपर्क बढ़ेगे, लेकिन इनमें कुछ लोगों की नकारात्मक बातें आपको कमजोर बना सकती हैं। विपरीत लिंग के व्यक्ति लाभकारी साबित हो सकते हैं। दांपत्य जीवन में असहजता दूर होगी और रोमांस में ताजगी का एहसास होगा।
भाग्यशाली अंकः 11
भाग्यशाली रंगः मेजेंटा
उपायः लक्ष्य की ओर ध्यान करें और अपने फैसले पर अडिग रहें। कुत्ते को रोटी खिलाएं।