Monday 19th of May 2025
![]() |
![]() |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
बृद्धाश्रम में अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब रीवा द्वारा मच्छरदानी , फल एवम मास्क तथा अंगवस्त्र वितरण:- आज दिनाँक 28अक्टूबर 2020 को बृद्धाश्रम पितामह सदन स्वागत भवन रीवा में इनरव्हील क्लब रीवा की सेवाभावी बहनों द्वारा मच्छरदानी,मास्क,अंगवस्त्र एवम फलो का वितरण बरिष्ठ जनो के बीच किया गया।इस कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष वन्दना गुप्ता,सचिव खुशवू पोदार,कोषाध्यक्ष अंजू द्विवेदी,सीमा श्रीवास्तव ,रुचि मिश्रा, निशा अग्रवाल,की विशेष उपस्थिति रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता बृद्धाश्रम प्रभारी डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी ने किया,विशेष सहयोग डॉ राघवेंद्र सिंह का प्राप्त हुआ।